Search

Reet New Update 2024: जल्द ही जारी किया जायेगा नोटिफिकेशन, परीक्षा नए पैटर्न पर होगी

Photo of author
Written By blogtipofficial

Reet New Update 2024: राजस्थान में रीट 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की सम्भवना जताई जा रही है। बताया जा रहा है की रीट का नोटिफिकेशन जून के महीने में जारी किया जा सकता है। राजस्थान सरकार जल्द ही Reet Bharti 2024 का नोटिफिकेशन जारी करेगी। अगर आप भी इस भर्ती के आवेदन करने के लिए तृतीक श्रेणी के अध्यापक बनने के इच्छुक है तो अभी से तैयार करना शुरू कर दे। बताया जा रहा है कि पिछली साल की तरह अबकी बार भी नए पैटर्न पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री मदन दिलावर ने बताया की इस साल भी नए पैटर्न पर परीक्षा आयोजन के विषय में विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया जा रहा है। उनकी राय के बाद ही नए पैटर्न पर Reet Bharti 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

अबकी बार Reet परीक्षा 2024 का आयोजन किसके द्वारा किया जायेगा इस विषय में अभी तक सुचना स्पष्ट नहीं है। पिछली बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बॉर्ड द्वारा किया गया था।

REET 2024 Update Overview

भर्ती संगठनमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
रिक्त पद34,000
वेतनपोस्ट के अनुसार भिन्न होता है
काम करने का स्थानराजस्थान
वर्गREET भर्ती 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
अंतिम फॉर्म तिथि जल्द ही अपडेट की जाएगी
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

REET 2024 Update: REET का नोटिफिकेशन कब आएगा?

तृतीय श्रेणी पद के लिए सभी उम्मीदवार बेसब्री से Reet Bharti परीक्षा का इन्तेजार कर रहे है। आपके इंतजार की घड़ी कभी भी खत्म हो सकती है क्युकी राजस्थान सरकार बहुत जल्द जून के महीने में कभी भी रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जल्द ही पाठ्यक्रम संबधित सुचना जारी की जा सकती है।

REET 2024 Update: REET परीक्षा पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहाँ

राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा की हम Reet परीक्षा बंद नहीं कर रहे है बल्कि Reet परीक्षा को सरल बनाने पर विचार कर रहे है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहाँ की Reet बंद करने की अफवाह गलत है , रीट परीक्षा को सरल बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए विशेषज्ञों को दिशा निर्देश दिया गए है।

Reet 2024 Eligibility Leval 1st and 2

रीट परीक्षा 2024 के लिए पात्र होने के लिए नीचे दी गए बिंदुओं को देखे –

  • रीट परीक्षा लेवल 1st में बैठने के लिए आपको 12th पास और डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना जरुरी है।
  • और इसी प्रकार लेवल 3rd में बैठने के लिए आपको स्नातक या स्नातकोत्तर के साथ बी.एड होना आवश्यक है।
  • रीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए D.El.Ed या B.Ed में आपके न्यूनतम 50 % अंक आने आवश्यक है।
  • रीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आयु सिमा 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच रखी गई है।

Reet 2024 Apply Fee

वर्गREET 2024 आवेदन शुल्क (LEVEL 1)REET 2024 आवेदन शुल्क (LEVEL 2)
General ₹500₹800
OBC₹500₹800
SC₹0₹0
ST₹0₹0
EWS₹500₹800
PWD₹0₹0

How to Apply For Reet Exam 2024

रीट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दर्शाये गए दिशा निर्देशों का पालन कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको Reet की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको Reet 2024 Apply Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने नया होमपेज खुलकर आएगा। अब आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से पंजीकरण करना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई जानकरी को सही भरना होगा।
  • अब आपको फोटो और हस्ताक्षर उपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • अब आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • इस प्रकार आप Reet 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Related Post


1 thought on “Reet New Update 2024: जल्द ही जारी किया जायेगा नोटिफिकेशन, परीक्षा नए पैटर्न पर होगी”

Leave a Comment