Search

Govt Teaching Vacancy 2024 Notification: सरकारी शिक्षक बनने का एक और अवसर, 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

Photo of author
Written By blogtipofficial

Govt Teaching Vacancy 2024 Notification: RPSC स्कूल लेक्चर वैकेंसी 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। सरकारी शिक्षक बनने का यह एक शानदार अवसर है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है। राजस्थान सेवा आयोग द्वारा बम्फर भर्तियाँ निकाली गई है। जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। स्कूल लेक्चर पदों के लिए आवेदन 5 नवंबर, 2024 से शुरू हो जाएंगे। और आवेदन करने कि अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2024 है। इस लेख Govt Teaching Vacancy 2024 Notification में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

Govt Teaching Vacancy 2024 Overview

DepartmentRPSC Secondary Education Department
Exam NameRPSC School Lecturer Recruitment
Post NameSchool Lecturer
Number of Vacancies2202
Application Start Date5th November 2024
Application End Date4th December 2024
Selection ProcessWritten Exam, Interview, Document Verification
Exam LevelState Level
Portal Namehttps://www.rpsc.rajasthan.gov.in/

Govt Teaching Vacancy 2024 Post Details

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा स्कूल लेक्चर के 2002 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें विभिन्न विषयों में व्याख्याता रखने वाले लेक्टर्स की आवश्यकता है। इसमें हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, इतिहास, उर्दू, भूगोल समेत अन्य विषय शामिल हैं। नीचे सारणी में टेबल दी गई है जिसमें देख सकते है किस विषय में कितनी रिक्तियाँ निकाली गई है-

SubjectVacancies
Hindi350
Sanskrit64
Punjabi11
History90
Geography210
Sociology16
Chemistry36
Mathematics153
Commerce340
Music06
Coach Wrestling01
Coach Hockey01
English325
Rajasthani07
Urdu26
Political Science225
Economics35
Home Science16
Physics147
Biology67
Drawing35
Physical Education37
Coach Kho-Kho01
Coach Football03
Total2202

Govt Teaching Vacancy 2024 Eligibilty Criteria

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबधित विषयों में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही B.ED/D.El.Ed भी होना जरुरी है।
नोट: आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ अवश्य चेक करे।

Read More: RRB NTPC Recruitment 2024: आपके सपनों की सरकारी नौकरी का मौका! अभी आवेदन करें!

Govt Teaching Vacancy 2024 Age Limits

RPSC के द्वारा जारी इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

Govt Teaching Vacancy 2024 Application Fees

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होगा। जो कि अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 600 रूपये का शुल्क देना होगा और वहीं ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रूपये का शुल्क देना होगा।

Read More: Union Bank of Indian Apprentice Recruitment 2024 Notification: Don’t Miss Out on These Lucrative Opportunities!

Govt Teaching Vacancy 2024 Selection Process

RPSC के द्वारा कराई जाने वाली इस भर्ती परीक्षा में चयन 3 चरणों में किया जायेगा-

  • लिखित परीक्षा : सबसे पहले लिखित परीक्षा कराई जाएगी जिसमें संबधित विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • साक्षात्कार: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित जाएगा।
  • दस्तावेज़ सत्यापन: साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद ही अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

How To Apply Govt Teaching Vacancy 2024

  • आवेदन करने लिए सर्वप्रथम आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
  • उसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके सम्पूर्ण डिटेल्स को भरे।
  • उसके बाद निर्धारित शुल्क को जमा करे।
  • अब भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Read More: RPSC RAS Recruitment 2024 Notification is Here! Don’t Miss the Chance to Secure Your Dream Government Job

Important Links and Dates For Govt Teaching Vacancy 2024

Form Apply Date5 नवंबर 2024
Form Apply Last Date4 दिसंबर 2024
Official Notification PDFClick Here

Conclusion

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाए।

Read More: IDBI Bank SO Recruitment 2024 in Hindi: Golden Opportunity to Apply for 56 Posts! Apply Now!

Leave a Comment