Search

HAL Apprentice Recruitment 2024: 124 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर

Photo of author
Written By blogtipofficial

HAL Apprentice Recruitment 2024, HAL notification 2024, hal recruitment 2024 notification pdf, HAL Recruitment 2024 Apply Online, www.hal-india.com recruitment, HAL official website, hal apprentice recruitment 2024, HAL apprenticeship Salary

HAL Apprentice Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड , हैदराबाद (HAL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 124 ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

HAL Apprentice Recruitment 2024

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, हैदराबाद (HAL) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 124 ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ जारी की है। इसेक तहत 124 पदों में से 64 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए और 35 पद डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए और 25 पद जनरल अप्रेंटिस के लिए रखे गए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसमें सलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

HAL Apprentice Recruitment 2024 Overview

Post NameApprentice
Number Of Vacancies124
CategoryEngineering Jobs
Date of InterviewTrade Apprentice – 20 May to 22 May 2024, Graduate & Diploma Apprentice – 23 May & 24 May 2024
LocationHyderabad
Selection ProcessWalk-In-Interview
Official WebsiteHAL Official Website

HAL Apprentice 2024 Vacancy Details

इस भर्ती के अनुसार 124 पदों में इंजीनियरिंग स्नातक, डिप्लोमा और सामान्य स्ट्रीम में स्नातक सहित 124 अप्रेंटिस के पदों को भरा जाना है। आप नीचे दी गई सारणी को देख सकते है।

स्नातक अपरेंटिस 64
डिप्लोमा अपरेंटिस  35
 सामान्य प्रशिक्षु 25

HAL Apprentice Recruitment 2024 Notification PDF

आवेदन करने से पहले आवेदक को सम्पूर्ण आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी का पता होना जरुरी है। इसलिए HAL 2024 के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को जरूर देख ले।

➡️HAL Apprentice Recruitment 2024 Notification PDF

HAL Apprentice 2024 Educational Qualification 

HAL जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक को आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता पात्रता को पूरा करना आवश्यक है इसलिए नीचे दी गई सारणी को अवश्य देखे।

स्नातक अपरेंटिस  इंजीनियरिंग की संबंधित शाखाओं में स्नातक। 
डिप्लोमा अपरेंटिस इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में डिप्लोमा। 
 सामान्य प्रशिक्षु संबंधित विषयों में स्नातक

How To Apply For HAL Apprentice 2024? 

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को इस जॉब को करने के लिए HAL नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में उल्लेखित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 – 24 मई 2024 को निर्धारिक स्थान पर वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। इस जॉब एक लिए वॉक-इन-इंटरव्यू रिपोर्टिंग समय सुबह 9:00 बजे है।

HAL apprenticeship Salary

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में अप्रेंटिसशिप ट्रेनी का वेतन 0.8 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष के बीच है।

FAQ

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 23 - 24 मई 2024 को निर्धारित वाक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
HAL Apperntice Recruitment 2024 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Hindustan Aeronautics Limited: HAL पर विजिट करना होगा।

2 thoughts on “HAL Apprentice Recruitment 2024: 124 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर”

Leave a Comment